25 जून, 2021 को वि.वि. के कुलपति प्रो. अरुण अग्रवाल, सम-कुलपति-2 प्रो. बी. राज शेखर, कुलसचिव श्री.
पी. सरदार सिंह ने राजभवन, हैदराबाद में तेलंगाना के माननीय राज्यपाल और विश्वविद्यालय की मुख्य रेक्टर,
डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन से सौजन्य भेंट की. इस बैठक के दौरान, कुलपति ने कुछ मुख्य विषयों की, जैसे
कि विशेष रूप से छात्रों, आउटसोर्स कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों के लिए परिसर में आयोजित नि:शुल्क
टीका अभियान संबंधित जानकारी दी, जिससे है.वि.वि. जैसे शैक्षणिक संस्थान में छात्रों की वापसी की योजना
बन सके. साथ ही, सूचित किया गया कि जिन छात्रों को प्रयोगशाला कक्षाओं और पीएच.डी. कार्य के लिए
आवश्यक प्रयोग करने की आवश्यकता है, उन्हें पहले चरण के दौरान परिसर में वापस आमंत्रित किया जा
सकता है. महामारी कोविड-19 स्थिति से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए
शैक्षणिक कैलेंडर की रूपरेखा बनाने में यह नीति यथासंभव सहायक सिद्ध होगी.
इसके अलावा, 23 जून, 2021 को परिसर में आयोजित टीका अभियान के साथ–साथ उसी दिन 25 जून, 2021
को चल रहे टीका अभियान की भी जानकारी माननीय राज्यपाल महोदया को दी गई.
माननीय राज्यपाल ने शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जा रहे सभी महत्वपूर्ण निशुल्क टीका अभियान
कार्यक्रमों के लिए अपना समर्थन, सलाह और मार्गदर्शन प्रस्तुत किया, जो शैक्षणिक गतिविधियों सामान्य बनाने
में सहायता होगा.