हैदराबाद विश्वविद्यालय, जीव विज्ञान संकाय में 22 जून, 2016 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय – ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन अकादमिक नेटवर्क (GIAN) के सहयोग से ‘कैंसर ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट’ पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. अप्पा राव ने किया. इस कार्यशाला को साइंस गुरूस, फ्रेमोंट, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमरीका और हैदराबाद विश्वविद्यालय, जीव विज्ञान संकाय के जैव रसायन विभाग और पशु जीव विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था.

0T3A3105

इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. पी. अप्पा राव ने आयोजकों को बधाई दी. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा आपको साइंस गुरूस ने अनुभवी विशेषज्ञों को एकत्र कर एक ऐसा सुनहरा मौका दिया है जिसके द्वारा आप यहाँ औषधियों की खोज एवं विकास से संबंधित अनेक विषयों की जानकारी एक साथ हासिल कर सकते हैं और अपनी प्रस्तुतियों को बनाने के समग्र पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान छात्र विशेषज्ञों के संपर्क में रहकर विषय से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श कर अपने अनेक प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान पाएँगे. उन्होंने अपनी आकांक्षा अभिव्यक्त करते हुए कहा, “मुझे आशा है कि यह कार्यशाला जीव विज्ञान संकाय के पशु जीवविज्ञान, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, जैव सूचना विज्ञान और सिस्टम्स बायोलॉजी आदि सभी विभागों के विषयों से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने में सफल होगी.”

इस अवसर पर जीव विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. पी. रेड्डन्ना ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य है अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों को तर्कसंगत दवा की डिजाइन, खोज और जैव प्रौद्योगिकी के विकास से संबंधित जानकारी देना.

एंटीबॉडी डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट, सलरंत थेराप्यूटिक्स के उपाध्यक्ष डॉ. जगत रेड्डी जुनुतुला ने कहा कि इस कार्यशाला के पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को ड्रग डिस्कवरी और विकास की प्रक्रिया के साथ कैंसर जीवविज्ञान के व्यापक पहलुओं की विशेष जानकारी हासिल करने के अवसर प्रदान करना. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यशाला में भाग ले रहे छात्र एवं अनुसंधानकर्ताओं को अपने विषयों से संबंधित भरपूर जानकारी देने के साथ-साथ ड्रग डिस्कवरी और विकास की प्रक्रिया से सबंधित उनके विचारों को जोड़कर इस क्षेत्र को विकसित करने में मदद लेना इसका उद्देश्य है.

22 से 28 जून, 2016 के दौरान आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला में संसाधन व्यक्तियों के रूप में श्री. चाक्क रमेशा सीओओ / सीटीओ, Medhus बायो, सीए, संयुक्त राज्य अमेरिका ‘इंट्रोडक्शन टू ड्रग डिस्कवरी’ पर बात करेंगे, श्री. सूर्या संकुरात्री कार्यकारी निदेशक, मर्क फार्मास्युटिकल्स, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका ‘टारगेट आइडेंटिफिकेशन – फार्मास्युटिकल्स’ पर बात करेंगे, एंटीबॉडी डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट, सलरंत थेराप्यूटिक्स के उपाध्यक्ष डॉ. जगत जुनुतुला ‘सिग्नलिंग पाथवेज़ इन कैंसर’ पर बात करेंगे, श्री. अजित कामत पूर्व प्रमुख, बाहरी अनुसंधान एवं विकास अभिनव, भारत ‘जीन फैमिली एप्रोच फॉर ड्रग डिस्कवरी’ पर बात करेंगे और श्री भुजंग राव, अध्यक्ष नैटको फार्मा, ‘कैंसर के उपचार में नैटको फार्मा की यात्रा’ पर बात करेंगे.