10 जून, 2020 को जारी क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2021 में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने फिर से एक बार शीर्ष संस्थाओं में स्थान पाया है. इस रिपोर्ट के अनुसार है.वि.वि. दुनिया के शीर्ष 651-700 विश्वविद्यालयों में से एक है. क्यूएस ने हैदराबाद विश्वविद्यालय को मध्यम आकार के सार्वजनिक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी है, जहाँ उच्च कोटि का शोध और विषयों की पढ़ाई होती है.
https://www.topuniversities.com/university-rankings/world-university-rankings/2021
क्यूएस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्थाओं की इन रैंकिंग्स के लिए छह मापदंडों का प्रयोग किया गया था – अकादमिक प्रतिष्ठा (40%), नियोक्ता प्रतिष्ठा (10%), शिक्षक-छात्र अनुपात (20%), शिक्षकों के उद्धरण (20%), अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का अनुपात (5%) और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षकों का अनुपात (5%).
वर्ष 2021 के संस्करण में है.वि.वि. ने क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में शीर्ष 55% में स्थान पाया. इसके 293 रैंक में सबसे मुख्य योगदान शिक्षकों के उद्धरणों का है, जिसका मूल्य 95.60 है. जबकि वैश्विक औसत 49.10 है. वर्ष 2014-19 कै दौरान इसके 38719 उद्धरण और 4196 शोध-पत्र प्रकाशित हुए हैं.
https://www.topuniversities.com/universities/university-hyderabad#wurs
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रो. अप्पा राव पोदिले, कुलपति महोदय ने कहा, “विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय में है.वि.वि. को स्थान मिलना यह दर्शाता है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि कुछ मापदंडों पर पर्याप्त प्रदर्शन न कर पाने से रैंकिंग पर असर पड़ा है. हम उन क्षेत्रो में बेहतर प्रयास करेंगे. शीर्ष 300 में स्थान पाने के लिए हमें शिक्षा और शोध में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुझे विश्वास है कि एक प्रतिष्ठित संस्थान बनने के बाद है.वि.वि. सबसे ऊँचे स्थान तक पहुँच सकता है.”
ब्रिटिश कंपनी Quacquarelli Symonds (क्यूएस) द्वारा प्रतिवर्ष क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (https://www.qs.com/) प्रकाशित की जाती हैं. 2021 के संस्करण में 93 स्थानों में स्थित 1604 संस्थानों को परखा गया और फिर 1002 को रैंकिंग्स दी गईं. इस वर्ष 47 नई प्रविष्टियाँ भी हैं.