15 दिसंबर, 2013 को गोल्डन थ्रेशोल्ड (जीटी) में एक दिवसीय काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस भव्य कार्यक्रम में आं.प्र के विभिन्न शहरों से 200 से अधिक कवियों ने भाग लिया. ‘कविसंगमम’ नामक इस कार्यक्रम को हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के एस.एन. स्कूल, थिएटर आर्ट्‌स विभाग के थिएटर आउटरीच यूनिट के सहयोग से कविसंगमम (फेसबुक कविता समूह) ने आयोजित किया था.

इस महोत्सव का उद्‌घाटन प्रख्यात गुजराती कवि प्रो. सीतांशु यशस्‌चंद्रा द्‌वारा किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ तेलुगु कवि के. शिवा रेड्डी ने की. तेलुगु दैनिक समाचार-पत्र आंध्र-ज्योति के संपादक डॉ. के. श्रीनिवास ने कविसंगमम कविता संकलन का उद्घाटन किया.

GRP-300x225

आंध्र भूमि समाचार-पत्र के संपादक एम.वी. शास्त्री ने इस संदर्भ में अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त करते हुए कहा कि, शहर में इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किए जाने चाहिए. 10 टीवी के सीईओ अरुण सागर ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि तेलुगु साहित्य के दिग्गज कवियों के साथ बातचीत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. मध्याह्‌न-भोजन उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में लगभग 40 से अधिक कवियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ कविताओं का चित्ताकर्षक पाठ किया. तदुपरान्त ‘अपने कवि से मिलिए’ नामक कार्यक्रम में प्रो. सीतांशु ने उपस्थित नव कवियों एवं युवकों द्‌वारा समकालीन कविता और साहित्य पर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए.

कार्यक्रम के अंत में प्रमुख गीतकार, गायक एवं कवि गोराटी वेंकन्ना ने अपने कवि-कर्म का विवरण देते हुए सभा में उपस्थित सदस्यों को अपने कुछ प्रमुख गीत भी सुनाए.

 

 By Dr.Ramarao Peddi, Coordinator – Theatre Outreach Unit
Ph : 9391005610 e-mail: ramarao.peddi@gmail.com