ऑप्टिमेट्री और विजन साइंसेज में एकीकृत परास्नातक तथा मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ 2013 के प्रथम बैच के छात्र चंद्रशेखर मथा को कार्डिफ़ विश्वविद्यालय में अल्पकालिक अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुना गया है. स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री और पब्लिक हेल्थ के साथ सहयोगी शोध कार्य के लिए आपको चुना गया है.
यह छात्रवृत्ति पूरी तरह से ग्लोबल चैलेंज रिसर्च फंड, इंग्लैंड द्वारा वित्त पोषित है. चंद्रशेखर वर्तमान में बिट्स पिलानी, हैदराबाद कैंपस से पीएच.डी. कर रहे हैं.