हैदराबाद विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय के मानवाधिकार केंद्र में डॉ. एम.एन. राजेश के मार्गदर्शन में पीएच.डी. कर रहे शोध-छात्र श्री. ज्योति बसु राजय्यन ने डीएएडी (जर्मन शैक्षणिक विनिमय सेवा) के रूप में ‘A New Passage to India III’ कार्यक्रम के अंतर्गत जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ गटिंगेन के सेंटर फॉर मॉडर्न इंडियन स्टडीज़ (सीईएमआईएस) में प्रवेश किया है. प्रथम अनुदान की अवधि 15 अक्तूबर, 2022 से 14 जनवरी, 2023 तक है.
इस केंद्र में स्थित आधुनिक भारतीय इतिहास शोध समूह के अगुआ प्रो. रवि आहूजा के सहयोग से श्री. बसु अपने पीएच.डी. शोध-प्रबंध पर कार्य करेंगे. आपके शोध क्षेत्रों में निम्नलिखित शामिल हैं – लिंग और श्रम अध्ययन, मानवाधिकार और मछुआरे, असमानता अध्ययन, शोषण और सामाजिक उपेक्षा की प्रक्रिया आदि.