1 जुलाई, 2021 को डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर, हैदराबाद डॉक्टर्स फोरम एवं फ्रेंड्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से मानव संसाधन विकास केंद्र (यूजीसी-एचआरडीसी), है.वि.वि. में आयोजित डॉक्टर्स दिवस समारोह में हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लेकर डॉक्टर्स डे/दिवस मनाया.

 

डॉ. बी.वी. पुरोहित, हृदय-रोग विशेषज्ञ, निज़ाम आयुर्विज्ञान संस्थान (NIMS), हैदराबाद समारोह के मुख्य अतिथि थे. सभा को संबोधित करते हुए, डॉ. पुरोहित ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान पूरे देश में चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की.

 

डॉ. ईस्तान अहमद खान, अधीक्षक, तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (TIMS), हैदराबाद, समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे. विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सेवारत लगभग 20 डॉक्टरों को ‘उत्कृष्ट डॉक्टर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके लिए उन्होंने समारोह के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डॉ. एम. राजश्री, प्रभारी-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कैप्टन (सेवानिवृत्त) रवींद्र कुमार, सीएमओ (एसएजी), डॉ. टी. अनुपमा राव, सीएमओ और प्रो. वाई. नरसिम्हुलु, निदेशक, एचआरडीसी, है.वि.वि. तथा अन्य संकाय-सदस्य और कर्मचारी भी समारोह में मौजूद थे.

 

हैदराबाद विश्वविद्यालय के सम-कुलपति महोदय प्रो. बी. राजशेखर, ने समारोह की अध्यक्षता की तथा श्री टी. रामस्वामी यादव, संयोजक, फ्रेंड्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेरिलिंगमपल्ली ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया.