हैदराबाद विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय, जैवप्रौद्योगिकी और जैवसूचना विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. इंसाफ अहमद कुरेशी को तेलंगाना एकेडमी ऑफ साइंसेस का फेलो (एफटीएएस) चुना गया है.

डॉ. इंसाफ अहमद कुरेशी

लिशमनायसिस नामक एक रोग में विभिन्न प्रोटीन्स की भूमिका को समझने के लिए डॉ. क़ुरेशी का शोध-समूह काम कर रहा है. इस कार्य से प्राप्त निष्कर्षों से बीमारी से निपटने के लिए नए उपचारों के डिजाइन और विकास की दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. डॉ. क़ुरेशी को कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और फेलोशिप प्राप्त हुए हैं, जिनमें आईसीएमआर पुरस्कार, इंडो-यूएस रामन फेलोशिप, आईसीएमआर इंटरनेशनल फेलोशिप आदि शामिल हैं. आपको राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (एनएएसआई) और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी, भारत (एनएएमएस) की आजीव सदस्यता भी प्राप्त है.

 

डॉ. इंसाफ अहमद क़ुरेशी को बधाई और शुभकामनाएँ.