भारत सरकार, परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा हैदराबाद विश्वविद्यालय, भौतिकी संकाय के प्रोफेसर डॉ. डी. नारायण राव को तीन वर्ष की अवधि के लिए डॉ. राजा रामन्ना फेलोशिप ट्रॅक 1 के लिए चुना गया है.
डॉ. राजा रामन्ना फेलोशिप योजना का उद्देश्य है सक्रिय सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों, इंजीनियर एवं तकनीकविदों के उच्च कोटि के शोध का लाभ उठाना जो परमाणु ऊर्जा विभाग से संबंधित विषयों पर किए गए हों. अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी जो ऐसे विषयों में अनुसंधान एवं विकास की रुचि दिखाते हों, जो परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़े हों. इस फेलोशिप से प्रो. राव को उनके विषयों – नॉनलीनियर ऑप्टिक्स (2डी आईआर पर विशेष बल), ऑप्टिकल स्टडीज़, ऑप्टिकल लिमिटिंग पर काम करने का मौका मिलेगा. साथ ही एक उन्नत लेज़र प्रयोगशाला की स्थापना करने का एवं राजा रामन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज़ से जुड़ने का, पीएच.डी. करनेवाले छात्रों का मार्गदर्शन करने का, पुस्तकें/प्रबंध आदि लिखने का अवसर भी प्राप्त होगा.
प्रो. नारायण राव का जन्म 1 मई, 1949 को हुआ. आपने एस.वी. विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री और आईआईटी, कानपुर से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की. हैदराबाद विश्वविद्यालय से जुड़ने से पहले आपने शोध सहायक/विज़िटिंग वैज्ञानिक के रूप में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया. आपको सीएसआईआर फेलोशिप, सीनियर नॅशनल रीसर्च काउंसिल फेलोशिप (यूएसए), यूजीसी बीएसआर फॅकल्टी फेलोशिप प्राप्त हुई हैं. आप तेलंगाना विज्ञान अकादमी और आंध्र प्रदेश विज्ञान अकादमी के फेलो भी रहै हैं. प्रो. राव भारतीय और अमेरिकन ऑप्टिकल सोसायटीज़ के आजीव सदस्य हैं. आपके नाम 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन हैं. आपने कई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है तथा एक पेटेंट भी आपके नाम दर्ज है. आपने कई पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं. है.वि.वि. में आपने 18 पीएच.डी. शोध छात्रों का मार्गदर्शन किया और शोध/शिक्षण हेतु एक उन्नत लेज़र प्रयोगशाला की स्थापना में अपना योगदान किया.