हैदराबाद विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र संकाय के पूर्व छात्र डॉ. दीनबंधु सेठी ने आर्थिक विज्ञान विभाग, भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER), भोपाल में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने 2012 में अर्थशास्त्र संकाय में एम.ए. पास होने के बाद प्रो. देबाशीष आचार्य के कुशल निर्देशन में पीएच.डी. शोध-कार्य पूरा किया तथा वर्ष 2018 में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की. डॉ. दीनबंधु ने आईआईएसईआर भोपाल में नियुक्त होने से पहले, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन फिस्कल पॉलिसी एंड टैक्सेशन (ओडिशा सरकार और एक्सआईएम भुवनेश्वर) में एक अर्थशास्त्री के रूप में काम किया है.
डॉ. दीनबंधु ने रूटलेज, स्प्रिंगर, सेज, वाइली और एमराल्ड जैसे प्रमुख प्रकाशन गृहों की पत्रिकाओं में अब तक 15 पपत्र प्रकाशित किए हैं.
विश्वविद्यालय डॉ. दीनबंधु को हार्दिक बधाई देता है तथा नवीन दायित्व के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देता है.