हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में 6 दिसंबर, 2013 को भारत रत्न, डॉ. बी.आर अंबेडकरजी की 58 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी, कुलपति, है.वि ने अम्बेडकरजी को स्मरण करते हुए बताया कि लोग अम्बेडकरजी को प्यार से बाबा साहेब कहकर बुलाया करते थे। आगे उन्होंने
भारत में सामाजिक-समानता लाने और दलितों के उत्थान के लिए अम्बेडकरजी द्वारा किए गए योगदानों के बारे में कर्मचारियों को याद दिलाया. आगे उन्होंने कर्मचारियों से निवेदन किया कि अंबेडकरजी के समतावादी और न्यायोचित आदर्श सम-समाज की स्थापना को साकार बनाने के लिए विश्वविद्यालय समुदाय के सभी सदस्यों को एक साथ मिलजुलकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए।
तदोपरान्त इस अवसर पर बात करते हु प्रो. ई हरिबाबू, सम कुलपति; प्रो. जी. नांचारय्या, अर्थशास्त्र संकायाध्यक्ष; प्रो. वी. कृष्णा, हिन्दी विभागाध्यक्ष; प्रो. बी. राजा शेखर, कुलसचिव; और डॉ. सी.एच वेंकटेश्वर राव, परीक्षा नियंत्रक आदि ने डॉ. अम्बेडकर के योगदानों को याद करते हुए इस अवसर पर बात की थी.