डॉ. मंजरी किरण, सिस्टम्स और कंप्यूटेशनल जैविकी विभाग, जीव विज्ञान संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय को वर्ष 2022-23 के लिए ‘एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस’ (एसआईआरई) फेलोशिप के लिए चुना गया है. यह फेलोशिप विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दी जाती है. इस फेलोशिप के अधीन वे 6 महीने के लिए डॉ. डग्लस फानस्टील, यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ करोलीना के साथ काम करेंगी. प्रस्तावित कार्य में मानव कोशिकाओं में विभेदक क्रोमैटिन लूप का पता लगाने के लिए नए एल्गोरिदम को विकसित करना और लागू करना शामिल है.
डॉ. मंजरी किरण एक अभिकलन जीववैज्ञानिक (कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट) हैं. उन्होंने अपनी पीएच.डी. सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स और पोस्टडॉक्टरल रिसर्च वर्जीनिया विश्वविद्यालय में की है. उन्होंने 2019 में जीव विज्ञान संकाय में कैंसर जीनोमिकी और आरएनए जीव विज्ञान के क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करने हेतु अपनी प्रयोगशाला शुरू की. वे विशेष रूप से ट्यूमर की वृद्धि में लिंग-असमानता को उजागर करने और चिकित्सकीय रूप से प्रासंगिक आनुवंशिक पारस्परिक क्रिया की पहचानने में रुचि रखती हैं. वे नॉवेल लाँग नॉन कोडिंग आरएनए को पहचानने और चिह्नित करने के लिए उपकरण भी विकसित कर रही हैं.