8 मार्च, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ मृदुला अश्विन को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार होप एडवाटाइजर प्राइवेट लिमिटेड, दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक संघ, सुजनरंजनी और संप्रदाय द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. मृदुला ने श्री. रंजीत रेड्डी (माननीय लोकसभा सांसद – चेवेल्ला) और सीता रेड्डी (निदेशक, एसआर ग्रुप) से पुरस्कार प्राप्त किया, जो शिल्पारामम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

मृदुला इस पुरस्कार के लिए चुनी गई तीन महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने कई बाधाओं को झेलते हुए कम उम्र में संस्कृत में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की हैं. मृदुला नियमित रूप से वाक्यार्थ सदस (वर्तमान में इस तरह के प्रदर्शन करने वाली बहुत कम महिला संस्कृतवादियों में से एक) में भाग लेती हैं, जो शास्त्रार्थ पर चर्चा करने का एक पारंपरिक संस्कृत मंच है. भारतीय विद्वत परिषद द्वारा 2019 में उडुपी में इंडोलॉजी मंथन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में महिला अधिवक्ता सदन में भागीदारी के लिए उनकी सराहना की गई.

डॉ. मृदुला ने प्रो. जे.एस.आर प्रसाद और प्रो. कोरड़ा सुब्रह्मण्यम के कुशल निर्देशन में हैदराबाद विश्वविद्यालय से मार्च 2021 में संस्कृत में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वे यूजीसी द्वारा प्रायोजित एसआरएफ भी प्राप्त कर चुकी हैं. वे ब्रह्माश्री कोलेगल आर. सुब्रमण्यम के संरक्षण में प्रशिक्षित एक कुशल संगीतकार भी हैं. इसके अलावा, मृदुला ने अपने समूह के साथ एक विशेष कार्यक्रम – ए म्यूजिकल ट्रीट बाई विमेन में भाग लिया, जो उपरोक्त संस्थानों द्वारा आयोजित किया गया था और लोकप्रिय वाग्गेयाक्र कृतियाँ प्रस्तुत की थीं.