भौतिकी के मानद प्रोफेसर और हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति-कुलपति डॉ. विपिन श्रीवास्तव और यूनिवर्सिटी ऑफ केंब्रिज के डॉ. डेविड जे. पार्कर को फ्रंटियर्स ग्रुप ऑफ जर्नल्स के फ्रंटियर्स इन ह्यूमन न्यूरोसाइंस: कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस द्वारा शोध विषय ‘Mathematical, computational and empirical approaches to exploring neuronal mechanisms underlying cognitive functions’ के लिए संपादक के रूप में आमंत्रित किया गया है.

डॉ. विपिन श्रीवास्तव

फ्रंटियर्स एक प्रमुख ओपन एक्सेस वैज्ञानिक जर्नल है, जिसका प्रकाशन मूलत: लूसान (स्विट्जरलैंड) से होता है. अब यह लंडन, मैड्रिड और सिएटल से भी प्रकाशित होता है.

फ्रंटियर्स इन ह्यूमन न्यूरोसाइंस अपने क्षेत्र का एक अग्रणी जर्नल है, जो सहकर्मियों द्वारा समीक्षित ऐसे शोधों को प्रकाशित करता है, जो मनुष्य में, स्वस्थ और रोगग्रस्त दोनों अवस्थाओं में, संज्ञानात्मक और सामाजिक व्यवहार का समर्थन करने वाले मस्तिष्क तंत्र की हमारी समझ को अधिक गहरा करते हैं. दुनियाभार के शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और सामान्य जनों के बीच वैज्ञानिक ज्ञान और महत्वपूर्ण आविष्कारों का प्रचार और प्रसार करने में यह बहुविषयक ओपन-एक्सेस जर्नल हमेशा आगे रहा है.

https://www.frontiersin.org/research-topics/17300/mathematical-computational-and-empirical-approaches-to-exploring-neuronal-mechanisms-underlying-cogn