हैदराबाद विश्वविद्यालय उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केन्द्र के डॉ.एस. वेणुगोपाल राव को इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स संस्थान (आई ई ई ई) के वरिष्ठ ग्रेड़ सदस्य के रूप में पदोन्नति मिली । 160 से अधिक देशों के 4,19,000 सदस्यों में केवल 8% व्यक्ति ही वरिष्ठ ग्रेड से सम्मानित हैं । इस सदस्यता के लिए अनुभव के साथ-साथ अपने क्षेत्र में की गई उपलब्दियों एवं समर्पित किए गए शोध-पत्रों की महत्ता को देखा जाता है । यह सदस्यता को पाना इस क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए गर्व की बात है ।
डॉ. वेणु गोपाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से Incoherent Laser Spectroscopy for the measurement of ultra-fast relaxation times and third order nonlinearities in a variety of organic molecules नामक विषय पर डॉक्टरोल शोध किया । तदोपरान्त उन्होंने स्काटलैंड से पोस्ट डॉक्टरेट किया । वहाँ से आई.आई.टी. गुवाहाटी के भौतिकी विभाग में कार्य किया । 2007 से अब तक हैदराबाद विश्वविद्यालय के A C R H E M में कार्यरत हैं ।
पेशेवर कार्यो के लिए विख्यात इलोक्ट्रिकल और इलेक्टॉनिक्स इंजीनियर्स संस्थान का मुख्यालय न्यूयार्क शहर में है । यह संस्था तकनीकी नवाचार और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है ।