हैदराबाद विश्वविद्यालय के तंत्रिका और संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र (CNCs) में Laboratoire des Systèmes Perceptifs, Ecole Normale Supérieure, पॅरिस के डॉ. संदीप टेकी ने “Cortical bases of auditory figure-ground segregation” नामक विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया.
अपने व्याख्यान में उन्होंने ध्वनि स्रोतों तथा ध्वनि सूत्रों के बारे में बताया. इस व्याख्यान में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे. आपने कॉकटेल पार्टी प्रॉब्लम नामक क्लिष्ट विषय पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मानव साइकोफिजिक्स, मोडिलिंग, फंक्शनल एमआरआई, मॅग्नेटो एनसेफेलोग्राफी आदि की भी चर्चा की.