सेंटर फॉर डेवेलपमेंट स्टडीज (सीडीएस), तिरुवनंतपुरम के प्रोफेसर एस. इरुदया राजन ने 7 मार्च, 2017 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में ‘तमिलनाडु प्रवासन सर्वेक्षण 2015’ पर एक व्याख्यान दिया. अपने इस व्याख्यान में प्रोफेसर राजन ने भारतीय प्रवासियों के प्रवासी परिवारों, प्रवासियों द्वारा प्रेषित धन और उनकी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला. विशेषकर खाड़ी देशों और अन्य देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के भविष्य पर. इसके साथ उन्होंने तमिलनाडु माइग्रेशन प्रवृत्ति के साथ केरल माइग्रेशन प्रवृत्ति की तुलना भी की. इसके अलावा उन्होंने भारत में प्रवासियों के लौटने के बाद के मुद्दों पर भी चर्चा की.

DSC07260

प्रोफेसर राजन यूजीसी सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ इंडियन डायस्पोरा, हैदराबाद विश्वविद्यालय में विजिटिंग फैकल्टी थे.