हैदराबाद विश्वविद्यालय ललित कला विभाग की छात्रा सुश्री फैज़ा हसन पर फिल्माया गया ‘दि वॉइस् – आर्ट प्रोफाइल’ वृत्तचित्र बताता है कि उन्हें अपने काम से किस प्रकार से लगाव है और उनके सृजनात्मक कार्य को सामाज सेवकों तथा राजनीतिज्ञों को कैसे प्रेरित किया. कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में फैज़ा हसन के कार्यों का एक संग्रह प्रदर्शित किया गया था. जिसमें बुर्का ऑफ़ सेकुलरिज्म, मेड इन भारत, इज़्ज़त, डिअर ओल्ड लव, वॉइसेस आदि शामिल हैं.
फैज़ा की इच्छा है कि वे एक अच्छी पूर्णकालिक कलाकार बने और साथ में वे यह भी चाहती हैं कि कला को एक सार्थक तथा अत्याधुनिक रूप प्रदान कर सकें. आगे उन्होंने बताया कि वास्तव में वह अक अच्छी चित्रकार बनना चाहती थी पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के मास्टर पाठ्यक्रम
के दौरान उनकी रुचि कढ़ाई में भी होने लगी. आगे उन्होंने अपनी दोनों कलाओं का संजोग कर एक नवीन रूप देने की सोची और उसमें महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के क्रूर रूप को भी प्रतिबिंबित करना चाहा.
उपर्युक्त संबंधित विषय से संबंधित वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=4QaY1qfoHXw पर देख सकते हैं.
और अधिक जानकारी के लिए फैज़ा हसन से faizahasan305@gmail.com ईमेल पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.