हैदराबाद विश्वविद्यालय के ओपन एयर ऑडिटोरियम में 19 फ़रवरी को नारी क्रिकेट नाइट कप का आरंभ हुआ. छात्र संघ – 2014-15 द्वारा आयोजित विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यह क्रिकेट टूर्नामेंट एक है. इस टूर्नामेंट के मैच फ्लडलाइट्स की रोशनी में खेले जाएँगे. सुखद एवं आह्लादकर वातावरण से भरे टूर्नामेंट में Criconomists, आंग बैंग चांग, हिस्ट्री हंटर्स आदि टीमें भाग ले रहीं हैं.
सर्वप्रथम इस टूर्नामेंट को विश्वविद्यालय में श्री. नारायण रेड्डी (नारी) नामक छात्र के दुखद निधन पर उसकी याद में उनके मित्रों ने आरंभ किया था. लेकिन बाद में इसे विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किया जाने लगा. इस खेल में टेनिस गेंद का प्रयोग किया जाता है. पाँच-पाँच ओवर के इस मैच में नौ बल्लेबाज और 11 खिलाड़ी फील्डिंग करते हैं.
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध निर्देशक – एन. शंकर ने भाग लिया. इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष विन्सेंट बेनी ने सभी को बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि – इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी शामिल होंगे.