हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा परिसर में स्थित सी.आर. राव गणित, सांख्यिकी तथा कंप्यूटर विज्ञान उन्नत संस्थान (AIMSCS) ने मिलकर 29 जून, 2015 को नौवाँ सांख्यिकी दिवस समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और सी.आर. राव AIMSCS के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने नवगठित तेलंगाना राज्य के विकास के लिए अच्छी सांख्यिकी प्रणाली की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विभाजन से उत्पन्न मुद्दों की चुनौतियों को स्वीकार कर, अपनी योग्यता से आगे बढ़ने की क्षमता तेलंगाना राज्य में भरपूर है. आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य में भारत के किसी अन्य छोटे राज्यों की तुलना में सर्वाधिक शैक्षणिक संस्थान हैं, जिनका अच्छा उपयोग कर तेलंगाना राज्य प्रगति पथ पर बहुत कम समय में अग्रसर हो सकता है.
राज्य सरकार के सलाहकार श्री. ए.के. गोयल ने इस समारोह में भाग लेते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण करने के लिए प्रशासन की ओर से पूर्णतः प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर सी.आर. राव AIMSCS के निदेशक डॉ. अल्लम अप्पा राव ने कहा कि – वर्तमान समय में यह संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) जैसी एजेंसियों द्वारा कूटलिपि से संबंधित आबंटित परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है. हैदराबाद विश्वविद्यालय गणित एवं सांख्यिकी संकाय की अध्यक्षा प्रो. बी. पद्मावती ने इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया और सातवें सांख्यिकी ओलंपियाड के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.
इस समारोह में आईटी वभाग के सचिव श्री. जयेश रंजन ने कहा कि – जुलाई के पहले सप्ताह में डिजिटल भारत सप्ताह की गतिविधियों के अंतर्गत आईटी विभाग सी.आर. राव AIMSCS के साथ साझेदारी में प्रवेश कर रहा है. आगे उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा तथा डेटा विश्लेषण जैसे उभरते क्षेत्रों में विकास के लिए नई आईटी नीति की घोषणा जल्द ही होने वाली है. कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय, अमेरिका हमारे साथ सहयोग करने के लिए सहमत हो गया है और इस क्षेत्र में काम कर रही कुछ कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं.