हैदराबाद विश्वविद्यालय, समाज विज्ञान संकाय, राजनीति विज्ञान के पूर्व छात्र सुमन दमेरा को मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय के पछुंगा विश्वविद्यालय कॉलेज (पीयूसी) में लोक प्रशासन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है.

सुमन ने अक्तूबर 2021 में प्रो. रामदास रूपावत की देखरेख में अपनी पीएचडी पूरी की. आपने एकीकृत एम.ए. और एम.फिल. की पढ़ाई भी राजनीति विज्ञान विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय से ही की है. डॉ. सुमन ने भारतीय संदर्भ में जाति और वर्ग की संरचना संबंधी अपने शोध कार्य को कई स्कोपस-इंडेक्स और यूजीसी केयर लिस्टेड पत्रिकाओं में प्रकाशित किया है और सार्वजनिक नीति से संबंधित पत्रों को भी प्रकाशित किया है. आपने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों और कार्यशालाओं में भाग लिया है.

डॉ. सुमन को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. उनके अनुसंधान के क्षेत्रों में जाति राजनीति, सार्वजनिक नीति, समकालीन भारत की राजनीतिक प्रक्रिया और सामाजिक आंदोलन शामिल हैं. आपने हैदराबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ 2016-17 के लिए निर्वाचित महासचिव के रूप में भी कार्य किया है.