हैदराबाद विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार के पक्षी और जानवर वास करते है. यहाँ का परिसर शहरी वन क्षेत्र के समान है. माना जाता है कि इस परिसर में लगभग 120 किस्म के पक्षी, कई चित्तीदार हिरण, जंगली सूअर आदि जानवरों सहित स्टार कछुएँ और इंडियन रॉक पाइथन, वाइपर, कोबरा, बोआ, करैत आदि साँपों के प्रकार भी बड़ी संख्या में निवास करते हैं. इनके अलावा जड़ी बूटियाँ और औषधीय पौधे भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं.
हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु स्थापित यह WILD LENS समूह परिसर में जैव विविधता के संवर्धन के लिए काम कर रहा है. इस समूह ने विश्वविद्यालय परिसर के लोगों में वन्य जीवन, जैव विविधता तथा प्राकृति के प्रति जागरुकता लाने के लिए विश्वविद्यालय में प्रकृति की सैर का आयोजन हर सेमेस्टर करता है. इस सेमेस्टर में भी प्रकृति-सैर का आयोजन किया गया. समूह ने इस सैर के दौरान परिसर में स्थित चट्टानों का दौरा किया. हैदराबाद विश्वविद्यालय का परिसर समृद्ध विरासत स्थल के रूप में भी माना जाता है. इसमें स्थित मशरूम रॉक नामक चट्टान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार शहर में स्थित दस विरासतीय चट्टानों में से एक है. परिसर में एक अखंड शिला है, जो 2000 ईसा पूर्व पुरानी मानी जाती है.
विश्वविद्यालय में वर्ष 2001 से 2002 के दौरान की गई खुदाइयों में कुछ कलाकृतियाँ बरामद की गईं, जो केंद्रीय सरकार के नेतृत्व में एक छोटे से संग्रहालय में रखी गई हैं. विश्वविद्यालय में 400 साल पुराना एक रंगनाथ स्वामी मंदिर भी है.
WILD LENS समूह परिसर में जैव विविधता के संवर्धन के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण के लिए भी काम करता है. जैसे झीलों की साफ-सफाई, मोर, हिरण, स्टार कछुए और सांपों के बचाव-कार्य, और इन जीवों को ग्रीष्म की तृष्णा से बचाकर उनकी प्यास बुझाने के लिए आवश्यक पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिसर के विभिन्न वन्य प्रदेशों में पानी के टबों की व्यवस्था तथा आग दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना आदि. इसके अलावा यह समूह हैदराबाद बर्डिंग पाल्स के ज़रिए परिसर में वास करने वाले पक्षियों के प्रकारों की गणना करवाता है और शिकारियों और आगंतुकों को पकड़ने में प्रशासन की मदद भी करता है.
रवि जिल्लपल्ली, WILD LENS समूह द्वारा, ई-मेल : jprs1s@gmail.com
समूह से संबंधित अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पर “WILD LENS” -https://www.facebook.com/groups/1577647095825415/ के ज़रिए पहुँच सकते हैं.