हैदराबाद विश्वविद्‌यालय प्रबंधन अध्ययन संकाय एएमडीआईएसए के साथ मिलकर 11 और 12 अप्रैल 2014 को ‘प्रबंधन विकास का अंतरराष्ट्रीयकरण और दक्षिण एशियाइयों की प्रतिक्रिया’ नामक विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन ने प्रबंधन विकास के विकास हेतु संबंधित समकालीन मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए संबंधित क्षेत्र से जुड़े प्रख्यात प्रतिनिधियों के लिए एक मंच प्रदान किया.

Mr. Ghafoori

श्री. मोहम्मद इब्राहिम ग़फूरी, निदेशक (एचआरटी), सार्क ने अपने उद्‌घाटन भाषण में बताया कि — दक्षिण एशिया में जनशक्ति समृद्‌ध है. यहाँ की सरकारों को नागरिक समाज के उत्थान के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए. यह तभी संभव है, जब हम मानव संसाधन प्रबंधन में उपयुक्त नवीन नीतियों और अधुनातन तौर-तरीकों को अपनाएँगे.

आगे श्री. ग़फूरी ने कहा कि दक्षिण एशियाई देश गरीबी, ऊर्जा-संकट,  आतंकवाद और वैश्वीकरण जैसी अनेक चुनौतियों का सामना कर रहें हैं. यदि हम सब मिलकर संयुक्त रूप से इन मुद्दों से निपटेंगे तो इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

DSC06402

हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने उद्‌घाटन सत्र की अध्यक्षता की और इस संदर्भ में दक्षिण एशियाई विश्वविद्‌यालय की ओर से उन्होंने सार्क देशों की संस्थाओं द्‌वारा फैलोशिप प्रोग्राम शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया.

दो दिवसीय यह सम्मेलन शिक्षा, प्रशिक्षण, कंसल्टेंसी और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न अनुसंधान विषयों पर उपस्थित विद्‌वानों द्‌वारा चर्चा करने और अंतरराष्ट्रीयकरण के इस दौर में वैश्विक माँगों को पूरा करने हेतु क्षेत्रीय आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नए मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है.

DSC06408

हैदराबाद विश्वविद्‌यालय प्रबंधन अध्ययन संकायाध्यक्षा प्रो. सीता वंका ने इस सम्मेलन का समायोजन किया.