हैदराबाद विश्वविद्यालय, मानविकी संकाय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. प्रमोद के. नायर को साहित्य अकादमी के सलाहकार मंडल (अंग्रेजी) के लिए नामित किया गया है. इस मंडल में आपका कार्यकाल चार वर्ष का होगा.
प्रो. प्रमोद के. नायर को वर्ष 2018 में महामहिम भारत के राष्ट्रपति द्वारा कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में उत्कृष्ट शोध के लिए विज़िटर्स एवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, वे युनेस्को की शिक्षण और शोध शाखा की Vulnerability Studies के युनेस्को चेयर भी हैं. (https://ucvulnerabilitystudies.uohyd.ac.in)
आप रॉयल हिस्टॉरिकल सोसायटी और इंग्लिश एसोसिएशन को फेलो हैं. आपकी नवीनतम पुस्तकें – Nuclear Cultures (New York: Routledge 2023), Life/Writing (Orient BlackSwan 2023) और 6 संपादित खंड – The Imperial Archives (Bloomsbury 2022-23) हैं. आपने अंग्रेजी विभाग की प्रो. एन्ना कुरियन के साथ प्रतिष्ठित संस्थान की एक परियोजना के रूप में अंग्रेजी में भारतीय लेखन के लिए विश्व का पहला ओईआर (Open Educational Resources) बनाया है.