book_ak_sahoo
हैदराबाद विश्वविद्यालय, भारतीय प्रवासी अध्ययन केन्द्र के निदेशक एवं शिक्षक डॉ. अजय के साहू तथा इसराइल के जेरूसलम विश्वविद्यालय, हिब्रू राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य ग्रेबियल शेफ्फर दोनों द्वारा संपादित Diaspora and Identity : Perspectives on South Asian Diaspora नामक पुस्तक को रूटलेड़्ज, लंदन ने प्रकाशित किया ।

इस पुस्तक में दक्षिण एशियाई प्रवासियों के जीवन से जुड़े अनेक मुद्दों पर विचार किया गया है । समकालीन वौश्वीकरण में बिखरे प्रवासी अपनी संस्कृति, सभ्यता, आचार-विचार और अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए किए जाने वाले कार्यों से जुड़े सौद्धांतिक एवं वौचारिक मुद्दों से जुड़े व्याख्यान समाहित हैं । यह पुस्तक दक्षिण एशियाई प्रवासियों की समकालीन सामाजिक-सांस्कृतिक स्थितियों को समझने तथा आधुनिक समाज में उपज रहे परिवर्तनों एवं प्रेरक तत्वों का विश्लेषण करने का एक आदर्श मार्ग प्रशस्त करती है । यह पुस्तक प्रवासी अध्ययन, सांस्कृतिक अध्ययन, अंतराष्ट्रीय प्रवास अध्ययन और जाति-प्रजातिवाद आदि विषयों पर अध्ययन करने वाले शोधार्थियों के लिए रूचिकर एवं अत्यंत लाभप्रद होगी ।