प्रो. अज़ैलिऊ निउमई, संकाय-सदस्य और सामाजिक बहिष्करण और समावेशी नीति अध्ययन केंद्र, हैदराबाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष को समाजशास्त्र विभाग, जोहान्सबर्ग विश्वविद्यालय (यूजे), दक्षिण अफ्रीका में वरिष्ठ अनुसंधान सहयोगी के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, यूजे उनके शोध और अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए वित्तीय अनुदान की व्यवस्था भी करेगा.

प्रो. अज़ैलिऊ निउमई

वर्ष 2000 से लेकर वर्ष 2009 तक प्रो. अज़ैलिऊ निउमई ने है.वि.वि. में समाजशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया और वर्ष 2007 में है.वि.वि. में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. वे सितंबर 2020 से लेकर अगस्त 2023 तक विज्ञान और मानविकी विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), नागालैंड में मानद सहायक प्रोफेसर कार्य निभाएँगी. प्रो. अज़ैलिऊ निउमई इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी (आईएसएस) (2019-2025) की प्रबंधन – समिति की सदस्य हैं. उन्होंने आई.एस.एस. के प्रवासन और प्रवासी अध्ययन के RC-04 (2016-2019) के संयोजक के रूप में कार्य किया है. वे इंटरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन (आईएसए) की सक्रिय सदस्य रही हैं. उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति (ICC), है.वि.वि. (2020-21) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. प्रो. अज़ैलिऊ ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र (ऑनर्स) (1995) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से समाजशास्त्र में एम.ए. (1997), एम.फिल (1999) और पीएच.डी. (2008) की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा, यूएसए (2014) से पोस्ट-डॉक पूर्ण किया.