त्रिभुवन विश्वविद्‌यालय के केंद्रीय समाजविज्ञान एवं नृविज्ञान विभाग द्‌वारा हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के नृविज्ञान विभाग में सेवारत प्रो. कमल के. मिश्रा को दि. 20 से 21 मार्च, 2014 को काठमांडु में आयोजित ‘Social Inclusion and Ethnographic Studies’ विषयक संगोष्ठी हेतु आमंत्रित किया गया.

अपने नृवंशविज्ञान के अनुसंधान अनुभवों को बाँटने के अलावा प्रो. मिश्रा ‘Social Inclusion Index and Atlas of communities and marginalized groups of Nepal’ कार्यक्रम में सहभागी होंगे. त्रिभुवन विश्वविद्‌यालय के केंद्रीय समाजविज्ञान एवं नृविज्ञान विभाग ने रॉयल नॉर्वेजियन दूतावास, नेपाल के आर्थिक सहयोग से इस अनुसंधान को पूरा किया है.