प्रो. जे. भीमय्या, तुलनात्मक साहित्य केंद्र, मानविकी संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के संकाय-सदस्य को अनुवाद के लिए उगादि साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 8 अप्रैल, 2022 को कला सुब्बा राव कला वेदिका, चिक्कडपल्ली, हैदराबाद में ज्योत्स्ना कला पीठ और त्यागरायगान महासभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

प्रो. आवुला मंजुलता, पूर्व कुलपति और प्रो. गौरी शंकर पूर्व कुलसचिव, पोट्टि श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने ज्योत्सना उगादि साहित्य पुरस्कार के अवसर पर प्रो. भीमय्या को सम्मानित किया. अन्य उल्लेखनीय साहित्यकार और पुरस्कार विजेता भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे.

प्रो. जे. भीमय्या ने तेलुगु कविता को लेकर अंग्रेजी अनुवाद में योगदान दिया है. उनके अनुवाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित ‘ऑक्सफोर्ड इंडिया एंथोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं.