हैदराबाद विश्वविद्यालय जीव विज्ञान संकाय, प्राणी जीव विज्ञान विभाग के संकाय सदस्य प्रोफेसर बालसुब्रमण्यम सेंथिलकुमारन भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली के फेलो के रूप में निर्वाचित किए गए. आपके द्वारा फिश मॉलिक्यूलर एंडोक्रिनोलॉजी और प्रजनन जीवविज्ञान के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के आधार पर आपको इस फैलोशिप के लिए चुना गया.
प्रो. बालसुब्रमण्यम ने मद्रास विश्वविद्यालय से एम.फिल. और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पीएच.डी. की है. आपके अनुसंधान क्षेत्रों में फिश मॉलिक्यूलर एंडोक्रिनोलॉजी, आण्विक जीवविज्ञान प्रजनन, न्यूरोएंडोक्रिनोलॉजी और जीवविज्ञान विकास आदि शामिल हैं. आपने फिश एंडोक्रिनोलॉजी के युग्मक परिपक्वता को समझने में अनोखा कार्य किया है.
प्रो. सेंथिलकुमारन ईएससीई, नीदरलैंड द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार (1994), NRIA, Mie, जापान एसटीए फैलो, NIBB, ओकाजाकी, जापान द्वारा जेएसपीएस और जेएसटी फैलो (1998-2003), CUHK, हांगकांग के विजिटिंग साइंटिस्ट (दिसंबर 2006 – जनवरी 2007), NIPS, ओकाजाकी, जापान के विजिटिंग प्रोफेसर (2008, 2011) तथा मियाजाकी विश्वविद्यालय, मियाज़ाकी, जापान के JSPS आमंत्रित फेलो 2011-12 के रूप में सम्मानित हैं. प्रो. सेंथिलकुमारन फिश फिजियोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री, स्प्रिंगर, नीदरलैंड के और जनरल एंड कम्पेरेटिव एंडोक्रिनोलॉजी (एल्सेवियर) आदि पत्रिकाओं के अतिथि संपादक भी हैं.
इसके अलावा आप 2011 से PLoS One के शैक्षणिक संपादक तथा 2012 से जीन, जीन रिपोर्ट (एल्सेवियर) संपादकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इलाहाबाद और एपी विज्ञान अकादमी के निर्वाचित फेलो हैं. आप 2014 में प्रतिष्ठित डीबीटी-टाटा इनोवेशन फैलोशिप से भी सम्मानित हैं.