उर्दू विभाग, मानविकी संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. मुज़फ़्फ़र अली शाहमिरी को डॉ. मौलवी हक़ उर्दू विश्वविद्यालय, कर्नूल, आंध्र प्रदेश का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 4 वर्ष की अवधि के लिए इस नियुक्ति को अधिसूचित किया गया है.
प्रो. मुज़फ़्फ़र अली ने वेमना ज़िला परिषद हाई स्कूल, कदिरी, अनंतपुर में शिक्षा ग्रहण की और इतिहास, दर्शन और उर्दू में डिग्री प्राप्त की. आपने श्री. वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति से स्नातकोत्तर डिग्री और वर्ष 1989 में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की.
काव्यशास्त्र, शास्त्रीय उर्दू साहित्य, उर्दू नाटक, आधुनिक गद्य एवं काव्य, आधुनिक एवं अधुनातन आलोचना, उर्दू साहित्य की विधाएँ, उर्दू साहित्य एवं क़ुरान में प्रतीकात्मक अध्ययन आदि आपके अध्ययन के विषय रहे हैं.