फुलब्राइट शैक्षिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता फैलोशिप (वर्ष 2016-17) के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय, संचार विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उषा रमन का चयन किया गया है. इस फैलोशिप के द्वारा वे अगस्त से दिसंबर 2016 तक बोस्टन, मैसाचुसेट्स के एमआईटी में तुलनात्मक मीडिया स्टडीज़ प्रोग्राम के तहत एक पूर्ण सत्र के लिए कार्य करेंगी.

डॉ. रमन फुलब्राइट परियोजना द्वारा नवीन मीडिया और स्वास्थ्य को उसके हितों के साथ जोड़ती है. इस अनुसंधान परियोजना का दूसरा उद्देश्य है किशोरों के मिलनसार व्यवहार में जागरुकता उत्पन्न कर उनमें स्वास्थ्य के प्रति वैचारिक समझ को विकसित करना.

डॉ. उषा रमन ‘टीचर प्लस’ पत्रिका की संपादक हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘राइटिंग फॉर द मीडिया’ और ‘हैदराबाद – ए संगम गाइड’, की लेखिका भी. इसके अतिरिक्त राइटर्स वर्कशॉप, कोलकाता से ‘ऑल द स्पेसेस इन बिटवीन’ नामक आपका कविता संकलन भी प्रकाशित है.