आचार्य विनोद पावराला हैदराबाद विश्वविद्यालय सरोजिनी नायुडू संकाय के कला और संचार विभाग में कार्यरत हैं ।  वे सामुदायिक मीडिया, युनेस्को के सभा पीठ हैं ।  बेडफोर्डशायर विश्वविद्यालय, ब्रिटेन में 09 से 12 जुलाई, 2013 तक आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय फोरम के रोडियो सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में वे मुख्य भाषण देंगे ।

VP

दो वर्षों में एक बार आयोजित यह प्रतिष्ठित सम्मेलन पहली बार न्यूजीलौन्ड में और उसके बाद कनाडा में आयोजित किया गया था ।  यह सम्मेलन दुनिया भर के विद्वानों और रेडियो प्रसारण से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है ।

एक दशक से अधिक वर्षों से आचार्य विनोद पावराला भारत में सामुदायिक रेडियो आन्दोलन के साथ जुड़े है ।  हैदराबाद विश्वविद्यालय में वे अपनी टीम के साथ इस कार्य के संबंध में अनुसंधान कर रहे हैं ।   वे युनेस्को के सभा पीठ पर आसीन हैं ।  जो दुनिया में पहली बार किसी विश्वविद्यालय के आचार्य को युनेस्को ने सौंपा है ।  चार दिवसीय यह सम्मेलन रेडियो प्रसारण में सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण में अपनाएँ जाने वाले मुद्दों की चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है ।