हैदराबाद विश्वविद्यालय भौतिकी संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एस. श्रीनाथ आंध्र प्रदेश विज्ञान अकादमी (APAS) के एसोसिएट फेलो के रूप में चयनित किए गए हैं.

Srinath

 अगस्त 2006 से हैदराबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत डॉ. श्रीनाथ ने दिसंबर 2000 में हैदराबाद विश्वविद्यालय से “Investigation of crossover phenomena in thermal and percolation critical behaviour of ferromagnets and reentrant phenomena in quench random disordered spin systems”  नामक विषय पर पीएचडी प्राप्त की. तदुपरान्त उन्होंने Argonne नेशनल लेबोरेटरी (2002-2004) तथा भौतिकी विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा (2004-2006) में पोस्ट डॉक्टरेट फेलो के रूप में कार्य किया.

 डॉ. श्रीनाथ  Magnetic nanostructures, Multiferroics, Magnetic Multilayers/thin films, Dilute Magnetic Semiconductors, Magnetic Oxides, Metallic glasses and Polymer Nanocomposites आदि विषयों में शोध कर रहे हैं.