हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय के वर्ष 2019-21 के बैच की एम.बी.ए. (स्वास्थ्यसेवा और अस्पताल प्रबंधन) का छात्रा मधुबाला कुमारी को कर्नाटक सरकार के योजना, कार्यक्रम निगरानी और सांख्यिकी विभाग के साथ प्रशिक्षु के रूप में कार्य करने के लिए चुना गया है.

मधुबाला फिलहाल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की परियोजना ‘Sustainable Development Goal-3: Ensure healthy lives and promote well-being for people of all ages’ से संबद्ध हैं, जो कोविड-19 पर विशेष बल देती है.

विश्वविद्यालय उन्हें शुभकामनाएँ देता है.