उच्च शिक्षा मंत्रालय, म्यांमार के स्थायी सचिव डॉ. सो विन ने 18 मार्च, 2017 को हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया और हैदराबाद विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो. बी.पी. संजय के साथ बातचीत की. इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) हैदराबाद कार्यालय की सुश्री हसीना शेख ने उनका साथ दिया.
डॉ. विन हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं. आपने हैदराबाद विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी संकाय से 1999-2004 के दौरान सांख्यिकी में पीएच.डी. की. अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने के उद्देश्य से उन्होंने विश्वविद्यालय के एनआरएस छात्रावास का दौरा किया और वहाँ कमरा सं. 108 में कुछ समय बिताया जहाँ वे अपने छात्रावास के दौरान रह चुके थे. तदुपरांत गणित एवं सांख्यिकी संकाय का और बाद में पुस्तकालय का दौरा किया. वहाँ से वे नॉर्थ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स गए और ‘चाय’ का आस्वादन कर अपनी पुरानी यादों को तारो-ताज़ा किया.