यूनेस्को सामुदायिक मीडिया के सभापीठ एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय संचार विभाग के प्रो. विनोद पावराला ने जर्मनी मुक्त रेडियो आंदोलन से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हाल ही में 10 दिन के लिए जर्मनी का दौरा किया.

Medientreffpunkt Mitteldeutschland 2014

हाले के अग्रणी मुक्त रेडियो स्टेशन रेडियो Corax द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भूमंडलीकृत समुदायिक मीडिया की प्रासंगिकता पर उन्होंने बात की थी. इसके साथ-साथ उन्होंने जर्मनी मुक्त रेडियो एसोसिएशन और रेडियो Corax द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘मुक्त रेडियो का भविष्य’ नामक एक कार्यशाला में भी भाग लिया.

अपने इस जर्मनी दौरे के दौरान प्रो. विनोद पावराला ने चार विभिन्न राज्यों के हाले, नूर्नबर्ग, एरफ़र्ट, वीमर और हैम्बर्ग आदि महानगरों में स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ अपने-अपने राज्यों की मीडिया नीति तथा अद्वितीय संघीय प्रणाली पर भी चर्चा की.

इस दौरे में प्रो. पावराला ने जर्मनी में पिछले 25 वर्षों से महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलनों के लिए विख्यात रेडियो जेड, नूर्नबर्ग को और केंद्रीय जर्मनी के प्रमुख समाचार पत्र Mitteldeutsche Zeitung के लिए अपना साक्षात्कार दिया.