हैदराबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान संकाय में पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो डॉ. मारि अन्नदासन और प्रो. आर. चंद्रशेखर के शोध दल ने एंगेवांट केमी अंतर्राष्ट्रीय संस्करण में लगातार दो शोध लेख प्रकाशित किए हैं. Wiley-VCH द्वारा प्रकाशित इस प्रतिष्ठित जर्नल का इम्पैक्ट फैक्टर 12.257 है. दोनों में से एक लेख को समीक्षकों द्वारा अति महत्वपूर्ण (शीर्ष 10%) माना गया है.
डॉ. अन्नदासन ‘मेकॅनो-फोटॉनिक्स’ नामक एक नए क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जिसे प्रो. आर. चंद्रशेखर के शोध दल ने बनाया है. है.वि.वि. में अपने पोस्ट-डॉक्टोरल अवधि के दौरान आपने 10 प्रपत्र प्रकाशित किए. उन्होंने हाल ही में केमफेस्ट 2020 को दौरान ‘रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री – सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार’ प्राप्त किया है. डीएसटी-आरएसएफ परियोजना के अधीन उन्होंने क्वांटम इलेक्ट्रॉनिक्स डिविजन, मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी, रशिया में एक माह अध्ययन किया. डॉ. अन्नदासन के शोध पत्र इन लिंक्स पर देखे जा सकते हैं –
https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1002/anie.202002627
https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1002/anie.202003820