VR11

हैदराबाद विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट स्टडीज संकाय के पूर्व डीन और वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. वी. वेंकट रमण को राष्ट्रपति भवन ने हरियाणा के पाँच चयनित गाँवों को स्मार्ट आदर्श गाँव के रूप में बदलने के लिए आयोजित पायलट योजना के संबंध में पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है.

इस परियोजना का उद्घाटन राष्ट्रपति भवन में 2 जुलाई, 2016 को भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री. प्रणब मुखर्जी ने माननीय केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री. चौधरी बीरेंद्र सिंह, और हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री. मनोहर लाल की उपस्थिति में किया गया.

Venkata Ramana

इस परियोजना के उद्घाटन से पूर्व राष्ट्रपति भवन ने राज्य / जिला / गाँव स्तर के सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों (हितधारकों) के अधिकारियों के द्वारा परियोजना के कार्यान्वयन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक आयोजित की, जिसमें प्रो. वेंकट रमण भी शामिल थे.

प्रो. वेंकट रमण ने व्यवसाय प्रबंधन में मास्टर की डिग्री और डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. आपको प्रबंधन अध्ययन के क्षेत्र में ढाई दशक का अनुभव है. इसके अतिरिक्त आपको जनरल प्रबंधन, कार्पोरेट रणनीति, बैंकिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवा क्षेत्र प्रबंधन आदि का पेशेवर अनुभव भी है. आप वर्ष 2012 के लिए सिंगापुर में विपणन प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर के रूप में सीएमओ एशिया द्वारा सम्मानित किए गए. हाल ही में आप भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक कोर्ट के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किए गए. आप सीआईआई तेलंगाना परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. आपने 24-25 मई, 2016 के दौरान गुआंगज़ौ के माननीय राष्ट्रपति के साथ रहने का गौरव प्राप्त किया. आपको शैक्षणिक प्रशासक के रूप में व्यापक अनुभव है. आपने प्रबंधन अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में लगभग साढ़े सात वर्षों तक कार्य किया. उच्च शिक्षा एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए आपको कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.