DSC_0065

 

 

 

 

 

 

 

 

लातविया के विदेशी मंत्री श्री.Edgars Rinkevics के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने 16 सितम्बर, 2013 को हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया।  इस प्रतिनिधि मंडल में लातविया गणराज्य के राजदूत श्री.Hardijs Baymanis, श्री.Einars Semenis राजदूत महानिदेशक आर्थिक और द्विपक्षीय संबंध निदेशालय एम.एफ.ए., सु श्री.llonda Stekpanova निदेशक, बजट विभाग, वित्त मंत्रालय, डॉ. Marcis Ayzins, रेक्टर, लातविय विश्वविद्यालय, श्री.llmars kreiturs, वाइस रेक्टर, अर्थशास्त्र एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, रीगा अंतर्राष्ट्रीय स्कूल, श्री.Vladimirs karols, अर्थशास्त्री/प्रबंधक, रीगा वौमानिकी संस्थान (शिक्षा) और सु श्री.Judite Dobele काउंसलर, फशिया, अफ्रीका और ओशिनिया प्रभाग प्रमुख शामिल थे।  अपने इस दौरे में उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी तथा विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्षों के साथ मुलाकात की और संभावित क्षेत्रों में भागीदारी तथा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा लातवियाई प्रतिनिधि मंडल ने आगामी समय में शौक्षिक सहयोग  हेतु संकाय शिक्षकों तथा छात्रों के विनिमय कार्यक्रमों के अलावा शौक्षिक सहयोग को और अधिक सक्षम बनाने हेतु बनाए जानेवाले समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु आवश्यक विचार-विमर्श भी किया।

इस प्रतिनिधि मंडल की यात्रा का संयोजन प्रोटोकॉल प्रभाग विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल अफेयर्स कार्यालयों द्वारा किया गया था।