‘दि वीक’ पत्रिका के साथ अग्रणी अनुसंधान एजेंसी हंसा द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में वर्ष 2014 के लिए देश के अग्रेणी 50 शीर्ष विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय को चौथा स्थान और दक्षिण भारत में प्रथम स्थान दिया गया है. यह परिणाम दिनांक 1 जून, 2014 को प्रकाशित दी वीक पत्रिका में प्रकाशित किए गए.

UoH
यह सर्वेक्षण समस्त भारत के 21 शहरों में 228 से अधिक शौक्षिक विशेषज्ञों के परामर्श से किया गया. जिसमें उन्हें एक प्रश्नावली देकर तत्संबंधित विश्वविद्यालयों में से भारत के शीर्ष 15 विश्वविद्यालयों को नामित करने के लिए कहा गया, जिसमें उन्हें अपने स्वयं के विश्वविद्यालय को मनोनीत करने की अनुमति नहीं थी. विश्वविद्यालयों और माध्यमिक स्रोतों के द्वारा प्राप्त इन तथ्यात्मक आँकड़ों को एकत्र कर विश्वविद्यालयों को निम्नलिखित मानदंड़ों के आधार पर श्रेणीबद्ध किया गया. इस सर्वेक्षण में उन विश्वविद्यालयों को ही शामिल किया गया जिसने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कर पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों के कम से कम तीन बैचों को संपन्न किया हो और इसके साथ उन विश्वविद्यालयों का अनुभव, बुनियादी सुविधाएँ, संकाय और अनुसंधान संबंधी कार्य और उसकी गुणवत्ता इत्यादि को भी आंका गया.

इस 2014 के सर्वेक्षण में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर विराजमान है तो दूसरे-तीसरे स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय हैं.