हैदराबाद विश्वविद्यालय ने नवंबर माह में श्री. एम.जी. गुणशेखरन को विश्वविद्यालय वित्त अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

श्री. एम.जी. गुणशेखरन को वित्त क्षेत्र में 33 वर्षों का लंबा अनुभव है. आपने वित्त, लेखा, लेखा परीक्षा, मानव संसाधन विकास आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है. इसके अलावा आपने भारत भर में विभिन्न केन्द्र, राज्य सरकारों के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रों में तथा अन्य उपक्रमों में काम किया. साथ ही, आप भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी), आंध्र प्रदेश न्युक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, विद्युत नियामक आयोग और भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) जैसे प्रतिष्ठित स्वायत्त निकायों से जुड़े रहे हैं.

आप उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकार्ड रखते हैं. आपने वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ एमबीए और कराधान तथा वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उपाधियाँ पाई है. इसके अलावा आपने इंडियन बैंक में बैंकिंग व्यावहारिक प्रशिक्षण भी पाया है. आपने मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ शेयर बाजार विश्लेषण की समीक्षा भी की है. आप ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के आजीवन सदस्य हैं.

श्री. गुणशेखरन अचूक दृष्टि और स्पष्टता के कारण एक अच्छे आर्थिक सुधारवादी नियामक के रूप में जाने जाते हैं. आशा है कि आप कर्मचारियों के बीच अच्छे परामर्शदाता एवं संरक्षक के रूप में जाने जाएँगे.