हैदराबाद विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 8 सितंबर को विशवविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. ‘भाषा और समाज’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी और हिंदीतर भाषी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

हिंदी के अलावा अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि के छात्र भी बड़े उत्साह के साथ निबंध लिखने पहुंचे.