हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. वसीम अहमद और डॉ. कृष्णा रेड्डी चिट्टेडी, दोनों वर्ष 2015 के लिए ‘प्रो. एम.जे.एम. राव पुरस्कार’ के लिए चुने गए हैं. इस पुरस्कार के तौर पर उन्हें नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. 4 से 6 जनवरी 2016 के दौरान आईआईएम कोझीकोड में आयोजित भारतीय अर्थमितीय सोसाइटी के 52 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुरस्कार वितरण किया गया. भारतीय अर्थमितीय सोसाइटी अपने स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आर्थिक क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे (35 वर्ष से कम आयु के) युवा विद्वानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पुरस्कार को देने की शुरूआत की. भारतीय अर्थमितीय सोसाइटी की अध्यक्षा प्रो. वी.आर. पंचमुखी के नेतृत्व में घटित चयन समिति ने सभी आवेदनों एवं नामांकनों की संवीक्षा कर विजेता की घोषणा की. इस पुरस्कार से संबंधित विवरण वेबसाइट www.tiesindia.net में पाया जा सकता है.

Dr. Wasim
डॉ. वसीम अहमद फिलहाल सहायक प्रोफेसर के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर में काम कर रहें हैं. डॉ. अहमद ने 2005-2007 के दौरान हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र संकाय से अपनी मास्टर्स डिग्री की. आपने अपने एमए के बैच में दूसरा स्थान हासिल किया था. तदुपरांत आपने 2014 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. इसके पश्चात आपने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से अपने अकादमिक कैरियर की शुरूआत की. इसके बाद आप जून, 2015 से आईआईटी कानपुर में सेवा कर रहें हैं. आप को उद्योग, शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक अनुभव है. इससे पूर्व आप इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (IEG), नई दिल्ली के द्वारा प्रतिष्ठित ‘सर रतन टाटा पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप’ के लिए चुने गए थे. आप Roulac नेटवर्किंग प्लेसेस में अर्थशास्त्री के रूप में कार्य करते समय ‘बेस्ट रिसर्च इनोवेशन अवार्ड’ के लिए चुने गए. आपने द इकनोमिक मॉडलिंग, एम्पिरिका, जर्नल आफ इकनोमिक स्टडीज, जर्नल ऑफ़ फाइनेंशियल इकोनॉमिक पालिसी एंड ओपेक एनर्जी रिव्यु आदि अनेक संदर्भित पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित किए. इसके साथ आपने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया. डॉ. अहमद से आप ahmadwasimdu@gmail.com पर ईमेल से संपर्क कर सकते हैं.

Dr. Krishna Reddy Chittedi (extreme right) receiving the award
डॉ. कृष्णा रेड्डी चिट्टेड़ी फिलहाल सहायक प्रोफेसर के रूप में तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तिरूवारूर के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. डॉ. रेड्डी ने विकास अध्ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. आपने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना से एमए की डिग्री तदुपरांत 2007 के दौरान हैदराबाद विश्वविद्यालय से एम.फिल की डिग्री प्राप्त की. डॉ. रेड्डी ने दिसंबर, 2011 में लेक्चररशिप (यूजीसी-नेट) के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में अर्हता प्राप्त की. तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तिरूवारूर में कार्य करने से पहले डॉ. रेड्डी इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) और IBS, हैदराबाद में कार्य कर चुके हैं. डॉ. रेड्डी ने पच्चीस से अधिक विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित किए. आपने अब तक दो पुस्तकों की रचना भी की. इसके अतिरिक्त आप भारत और विदेशों में आयोजित अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत कर चुके हैं. आप भारतीय अर्थमितीय सोसाइटी, इंटरनेशनल सोसायटी फॉर डेवलपमेंट अंड सस्टेनेबिलिटी (ISDS) और वर्ल्ड इकोनॉमिक एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं. आप फिलहाल पंद्रह से अधिक शोध पत्रिकाओं के समीक्षक तथा नौ पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य के रूप में सेवारत हैं. आपके अनुसंधान क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय वित्त, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ, व्यापक आर्थिक नीति, एप्लाइड टाइम सीरीज और भारतीय कृषि आदि शामिल हैं. डॉ. रेड्डी से आप krishnareddy5111@gmail.com. पर ईमेल से संपर्क कर सकते हैं.