हैदराबाद विश्वविद्यालय तंत्रिका एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र सर सी.वी. रामन सभागार में 5 से 9 मई 2014 तक “शिक्षा में संज्ञानात्मक विज्ञान” नामक विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन 5 मई 2014 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के सम कुलपति प्रो ई. हरिबाबू ने किया.

DSC06595

DSC06599

इस कार्यशाला में एससीईआरटी, मध्य प्रदेश के कई शिक्षक प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. इस कार्यशाला द्वारा शिक्षक प्रशिक्षु संज्ञानात्मक और तंत्रिका विज्ञान की समस्याओं को समझेंगे और इस क्षेत्र में हो रही प्रगति से भी अवगत होंगे. शिक्षा में संज्ञानात्मक विज्ञान की प्रासंगिकता तथा समग्र बौद्‌धिक विकास आदि उभरते अनुसंधान के क्षेत्र हैं. इस कार्यशाला में हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालयों के न्यूरोसाइंसेस, संज्ञानात्मक विज्ञान एवं संज्ञानात्मक मनोविज्ञान आदि के क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख वक्ताओं ने प्रतिभागियों को अध्यापन के नवाचारों से अवगत कराया. इसके अलावा इस कार्यशाला से शिक्षक प्रशिक्षु अपने दैनंदिन जीवन में संज्ञानात्मक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभाव को समझेंगे. कार्यशाला का आरंभ 5 मई 2014 को डॉ. डी. वसंता द्वारा कथित ‘’भाषा अधिग्रहण और जागरूकता’’ नामक व्याख्यान से हुआ. तदुपरांत तंत्रिका एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र के समन्वयक तथा कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय के प्रो. बापी राजू ने संज्ञानात्मक विज्ञान का एक सरल परिचय दिया.

DSC06603

इस पांच दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत व्याख्यान, विचार विमर्श तथा प्रत्यक्ष-कार्य प्रयोग भी किए जाएँगे.

सीएनसीएस के एसोसिएट प्रो. रमेश कुमार मिश्रा इस कार्यशाला का समन्वयन कर रहें हैं.