हैदराबाद विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय के शोध छात्र श्री. शिव राम माले को इंटरनेशनल कलर विजन सोसायटी (आईसीवीएस) सम्मर स्कूल-2020 के लिए चुना गया है. इस स्कूल का आयोजन इंटरनेशनल कलर विजन सोसायटी द्वारा पेमब्रोक कॉलेज, ऑक्सफर्ड, यू.के. में 2-7 अगस्त, 2020 की अवधि में किया जाएगा.
शिव राम इस वर्ष भारत से आईसीवीएस-2020 सम्मर स्कूल के लिए चुने गए एकमात्र छात्र हैं. वे अभी डॉ. ऋषि भारद्वाज, सह-प्रोफेसर (अध्यक्ष – विजुअल साइकोफिजिक्स रिसर्च एंड इन्नोवेशन लैब), चिकित्सा विज्ञान संकाय और प्रो. चक्रवर्ती भगवती, संकाय-अध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान, है.वि.वि. के मार्गदर्शन में ऑप्टोमेट्री एंड विजन साइंसेस में पीएच.डी. कर रहे हैं.
आईसीवीएस वर्ष 1997 से दो वर्ष में एक बार आयोजित हो रहा एक प्रतिष्ठित सम्मर स्कूल है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समूह के शरीर क्रिया वैज्ञानिक, भौतिकी वैज्ञानिक, आनुवंशिकीविद, ऑप्टोमेट्रिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ और दृश्य वैज्ञानिक शामिल होते हैं. इन सबकी शोध रुचि कलर विजन और कलर विजन अभाव के विविध पक्षों में होती है.
विचार-विमर्श, ज्ञान साझा करना और कलर की संकल्पना को विकसित करना इस सम्मर स्कूल का उद्देश्य है. भावनाओं और रंगों का हमारे दैनिक जीवन से जो संबंध होता है, उस अध्ययन को संपन्न करनेवाले विशिष्ट समूह से शिव राम जुड़ेंगे.