हैदराबाद विश्वविद्यालय, मानविकी संकाय, अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान एवं अनुवाद अध्ययन केन्द्र के अनुवाद अध्ययन की पीएच.डी. शोध छात्र प्रियंका रचबट्टुनि का विश्व के दो प्रतिष्ठित समर स्कूल के लिए चयन हुआ है. वे यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा, स्पेन में 22 जून – 4 जुलाई, 2017 की अवधि में आयोजित हो रहे ‘IBN Tibbon Translation Studies Doctoral and Teacher Training Summer School’ में भाग लेंगी. इसके बाद, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ‘World Literature Program’ का सातवाँ संस्करण यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन, डेनमार्क में 4 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होगा.

‘IBN Tibbon Translation Studies Doctoral and Teacher Training Summer School’ पाँच अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा की गई साझा पहल है. (यूनिवर्सिटी ऑफ Ljubljana, स्लोवेनिया; Boğaziçi यूनिवर्सिटी, तुर्की; यूनिवर्सिटी ऑफ तर्कु और यूनिवर्सिटी ऑफ तांपियर, फिनलैंड; यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा, स्पेन) यह विशेष रूप से ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में किए गए साहित्यिक एवं साहित्येतर समकालीन शोध पर केंद्रित है. विश्व के प्रतिष्ठित प्रोफेसर जैसे – मोना बेकर, यूनिवर्सिटी ऑफ मँचेस्टर, ब्रिटेन; डॉ. डोरोथी केली, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा, स्पेन; डॉ. कैसा कोशिनेन, यूनिवर्सिटी ऑफ तांपियर, फिनलैंड; डॉ. तमारा एम.जे., यूनिवर्सिटी ऑफ Ljubljana, स्लोवेनिया इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ‘World Literature Program’ का सातवाँ संस्करण इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड लिटरेचर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. भूमंडलीकरण के दौर में विश्व साहित्य के अध्ययन के उद्देश्य से इस इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है. विश्व साहित्य के प्रतिष्ठित साहित्यकार जैसे – एलेक्ज़ांडर ब्रीक्रॉफ्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कॅरोलिना; क्रिस्टियन डेल, यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन; थॉमस क्लॅविए, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्न; डेविड डॅमरॉश, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि इसमें भाग लेकर सम्मेलन एवं व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. विश्व भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 160 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

प्रियंका से इस ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है: priyanka.rachabattuni@gmail.com