श्री. सरदार सिंह ने 1 जुलाई, 2016 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में कुलसचिव का पदभार संभाला.
इस विश्वविद्यालय में आने से पहले आपने वर्धा, महाराष्ट्र के महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में वित्त अधिकारी, संयुक्त कुलसचिव और उप कुलसचिव जैसे पदों का अनुभव प्राप्त किया है. इससे पूर्व आपने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ में सहायक कुलसचिव के पद पर भी कार्य किया है. श्री. सरदार सिंह ने अपना करियर आकाशवाणी, हैदराबाद से आरंभ किया.
आपने उस्मानिया विश्वविद्यालय से कला विषय में स्नातक और सार्वजनिक कार्मिक प्रबंधन में एम.ए. की डिग्री हासिल की. साथ ही, अलागप्पा विश्वविद्यालय, तमिल नाड़ु से एम.बी.ए. की उपाधि भी प्राप्त की. वे मूलत: तेलंगाना के मेदक ज़िले के नारायणखेड़ के निवासी हैं.