हाल ही में जारी किए गए दो अलग-अलग रेटिंग द्वारा देश में सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के जन संचार के विभागों में हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग को उच्चतम दर्जा दिया गया है. इस विभाग के कार्यक्रम को दक्षिण के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम का दर्जा भी दिया गया है. यह विभाग लगातार पाँच वर्षों से सर्वश्रेष्ठ स्थान को बनाए रखने में सफल रहा है.

SN1

इंडिया टुडे-एम.डी.आर.ए के सर्वेक्षण भारत में जन संचार कार्यक्रम चलाने वाले सभी सार्वजनिक, निजी और एकल संस्थानों के साथ ही पूर्ण-सुविधायुक्त केंद्र को भी शामिल करता है. इस सर्वेक्षण में हैदराबाद विश्वविद्यालय के विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्रदान मिला है. आऊटलुक पत्रिका द्वारा किया गया ऐसे ही सर्वेक्षण ने सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के जन संचार विभागों में है.वि.वि. जन संचार विभाग को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्रदान किया है.

30 वर्ष पूर्व स्थापित है.वि.वि. के संचार विभाग द्वारा प्रिंट पत्रकारिता, नव माध्यम, रेडियो तथा टेलीविजन इत्यादि विशेष प्रयोजन सहित संचार पाठ्यक्रमों में एम.ए., संचार शोध, विकास संचार और देश के विद्वानों में अत्यंत लोकप्रिय पीएच.डी. कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.