प्रकृति के बारे में जागरूकता, जीवन में नया जोश तथा रोमांच उत्पन्न करने के उद्देश्य से हैदराबाद विश्वविद्यालय का संडे क्लाइम्बर्स नामक एक बेहद जीवंत और आकर्षक साप्ताहिक गतिविधि समूह कार्य करता है. यह समूह हरे-भरे परिसर में उत्साहजनक व्यापक प्रदर्शन के साथ सुंदर रॉक संरचनाओं और परिसर के भीतर की प्रकृति का अनुभव करता और कराता है.
विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों से बना यह समूह हर सप्ताह नए ढंग से प्रकृति की लुभावनी हरियाली में ट्रैकिंग के नए-नए रास्तों का चयन कर सदस्यों में रोमांच पैदा करता है. इन कार्यों द्वारा यह समूह अपने सदस्यों के बीच केवल आनंद और रोमांच ही नहीं भरता बल्कि उनमें नए उत्साह के साथ-साथ आत्मविश्वास, धैर्य तथा विश्वविद्यालय के समुदाय में सांस्कृतिक सद्भावना भी पैदा कर रहा है. यह समूह ग्रेटर हैदराबाद साहसिक क्लब के साथ मिलकर चट्टानों के बचाव के लिए कार्य करता है.
अनौपचारिक तौर से इस समूह ने 2011 से ही अपना कार्य आरंभ किया पर 29 सितंबर, 2013 पर अपनी आधिकारिक फेसबुक पेज रचना के माध्यम से इसका विस्तार होने लगा. यह समूह हर सप्ताह के अंत में विशाल विरल वन और जल निकायों से भरपूर परिसर के 2000 से अधिक एकड़ जमीन में रोमांचक यात्राओं का आयोजन करता है. इस समूह ने परिसर में स्थित अनेक चट्टानों, झीलों और नहरों की सैर की है.
इस समूह की नियमित साप्ताहिक गतिविधियों में 15 से 25 छात्र तथा विशेष अवसरों पर 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेते हैं. यह समूह प्रकृति की सैर और जागरूकता से संबंधित अनेक अभियानों एवं कार्यक्रमों में स्वयं सेवा के लिए सदैव कार्यरत है. इस समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों ने बताया कि समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना उनके जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है और वे बेसब्री से अगले सप्ताह के गंतव्य का इंतजार करते हैं.
इस अवसर पर इस समूह के सभी सदस्य विश्वविद्यालय के समुदाय को हर रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.