हैदराबाद विश्वविद्‌यालय 2000 एकड़ से भी ज्यादा बड़े भू-भाग पर फैला है. दक्कन भूमि की पार्श्वभूमि में स्थित इस विश्वविद्‌यालय में बड़ी झीलें, हरे-भरे जंगल और सुंदर पाषाण हैं. संडे ट्रेकर्स नाम का ग्रूप हर रविवार ट्रेकिंग और क्लाइंबिंग की गतिविधियाँ आयोजित करता है. इस ग्रूप में छात्र, शिक्षक और अन्य सदस्य शामिल हैं, जो इन गतिविधियों का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं.

BesideNallagandlaLake

साहस और रोमांच को चुनौती देने के लिए ये ट्रेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते. इन्होंने मशरूम रॉक, वी.सी. रॉक (कुलपति आवास के ठीक सामने) आदि कई पाषाणों पर अपनी चढ़ाई से छाप छोड़ी है. डकलिंग रॉक, टेंपल रॉक, सॉसर रॉक, कोन रॉक कॉम्प्लेक्स, चिमनी क्लाइंब रॉक्स, होराइज़न रॉक (इस परिसर के सबसे ऊँचे पाषाणों में से एक), बफेलो लेक क्लिफ आदि शिलाओं पर ये चढ़े हैं. हर हफ्ते 15 से 25 छात्र इस गतिविधि में भाग लेते हैं. बड़े मौकों पर तो यह संख्या 200 के करीब पहुँच जाती है.

हाल ही में, 26 जुलाई, 2015 को 70 से भी अधिक सदस्यों ने इसमें भाग लिया. इनमें हैदराबाद ट्रेल्स और बर्ड वॉचर्स ग्रूप के सदस्य भी शामिल थे. इस ग्रूप से कई फोटोग्राफरों को भी बेशकीमती तजुर्बा मिला है.